You are currently viewing SBI [ State Bank Of India ] से Business लोन कैसे ले ? How to get Business Loan from SBI ?

SBI [ State Bank Of India ] से Business लोन कैसे ले ? How to get Business Loan from SBI ?

SBI से लोन कैसे ले: क्या आप अपना कोई बिज़नस शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसों की कमी है जिसकी वजह से आप अपने बिज़नस को शुरू नही कर पा रहे है. आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो अपना बिज़नस शुरू तो करना चाहते है परन्तु पैसे की कमी के कारण वो अपना बिज़नस शुरू नही कर पाते है. अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आप भी अपना बिज़नस शुरू करना चाहते है परन्तु आपके पास भी पैसे नही है . तो आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे की आप भारतीय स्टेट बैंक से अपने बिज़नस के लिए लोन कैसे ले सकते है . जिसके बाद आप अपना बिज़नस स्टार्ट कर सकते है . आज के इस लेख में हम आपको बताएँग की आप स्टेट बैंक of इंडिया में बिज़नस लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ताकि आप अपना बिज़नस शुरू कर सके .

आज के इस लेख में हम SBI बिज़नस लोन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानेंगे-

  • SBI [ State bank of India ] बैंक से बिज़नस लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?
  • SBI बैंक बिज़नस लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज लेता है ?
  • SBI बैंक से बिज़नस लोन कितने समय में मिलेगा ?
  • बिज़नस लोन के लिए क्या जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

 

SBI Bank से कितना बिज़नस लोन मिलेगा ?

भारतीय स्टेट बैंक [ State Bank of India } ने बिज़नस लोन को एक केटेगरी में डिवाइड किया है जिसमें आप बिज़नस का लिए कम से कम 5 लाख रूपये और अधिकतम 100 करोड़ रूपये तक का लोन ले सकते हो .

 

SBI Bank बिज़नस लोन कितने समय के लिए देती है ?

भारतीय स्टेट बैंक [  State Bank Of India ] अपने ग्राहकों को बिज़नस लोन चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर 48 महीने तक का समय देती है ?

क्रिप्टो करेंसी के बारे में जाने 

SBI Bank बिज़नस लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज लेती है ?

भारतीय स्टेट बैंक [  State Bank Of India ] बिसिनेस लोन पर 1 से 2 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के साथ 11.20% से 16.30% तक सालाना ब्याज लेती है .

 

SBI बैंक से बिज़नस लोन लेने के लिए कौन कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?

भारतीय स्टेट बैंक [  State Bank Of India ] से बिज़नस लोन लेने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है-

  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट [ Statement ]।
  • Address Proof
  • ID Proof
  • Business existence proof: PAN, sales tax/ excise/ VAT/ service tax registration, Copy of partnership deed, Trade license, certificate of practice, registration certificate issued by RBI, SEBI
  • Copy of Income Tax [ ITR ] PAN for 24 months

CoinDCX India’s Best क्रिप्टो ट्रेडिंग पोर्टल

SBI बैंक से बिज़नस लोन कौन ले सकता है ?

भारतीय स्टेट बैंक से लोन वह व्यक्ति ले सकता है जिसके पास ये हो…

  • उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आप सेल्फ एम्प्लोये होने चाहिए
  • आपका सिविल स्कोर कम से कम 750 हो
  • आपका कम से कम 20 लाख का टर्न ओवर होना चाहिए .
  • आप का करंट बिज़नस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए .

 

SBI बैंक से ही बिज़नस लोन क्यों ले ?

भारतीय स्टेट बैंक [  State Bank Of India ] आपको ज्यादा लोन प्रोवाइड करता है साथ ही यहाँ पर सबसे कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है .

 

SBI Bank  से बिज़नेस लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको SBI बैंक की website पे लॉगिन [ Login ] करना है।
  • इसके बाद आपको बिज़नेस लोन [ Business Loan ] के विकल्प को चुनकर apply online पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी [ Details ] डालनी है। जैसे – आपका टर्नओवर, नाम, फ़ोन नंबर। आदि
  • उसके बाद आपको सारे दस्तावेज [ Documents ]  अपलोड कर देने है।
  • उसके बाद अगर आप लोन के लिए Eligibal [ योग्य ]  होंगे तो लोन अमाउंट आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगी।

 

मझे आशा है की आपने इस पोस्ट के मध्य से जान लिया है की भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नस के लिए लोन कैसे लिया जाता है तथा इसके लिए जरूरी दस्तावेजों को भी जान लिया है . यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे .

State Bank Of India

Deepak Bisnaliya

My name is Deepak Bisnaliya and I am a Blogger and YouTuber by profession. I have more than 3 years of experience in blogging and YouTube, as well as helping anyone who learns to blog.

Leave a Reply