Is charging phone overnight degrades battery life: क्यों पूरी रात फोन चार्ज करना अच्छा नहीं होता

Is charging phone overnight degrades battery life: नमस्कार प्रिय पाठकों आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं कि क्यों आपको अपना फोन पूरी रात चार्ज नहीं करना चाहिए यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना आपके फोन के लिए ही अच्छा नहीं है साथ ही आपको भी इससे नुकसान पहुंच सकता है। जानने के लिए पढ़ते रहिए पूरा पोस्ट।[Is charging phone overnight degrades battery life]

सबसे पहले आप इस बात का जवाब दीजिए कि आप अपना फोन कब चार्ज करते हैं ज्यादातर लोगों का यही कहना होगा कि वह रात्रि में फोन को चार्जर पर लगा कर सो जाते हैं और सुबह तक फोन पूरा चार्ज मिलता है। आपको लगता होगा कि यह एक अच्छा तरीका है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है ये आपकी फोन की बैटरी के लिए तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।[Is charging phone overnight degrades battery life]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़ेंChange UPI Pin using Google Pay: यूपीआई पिन( UPI PIN) कैसे बदलें, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

d c tr nh NEv65ZXjuLg unsplash
Is charging phone overnight degrades battery life

आखिर कितनी लंबी होती है बैटरी की जिंदगी[ how long a battery works][Is charging phone overnight degrades battery life]

आप सभी अपने फोन या किसी भी टेक से जुड़े उपकरण को ज्यादा से ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि आपने जितना भी पैसा उस पर लगाया है वह सब वसूल हो सके। ठीक वैसे ही आप यह भी चाहेंगे की आपका फोन और लंबे समय तक चलता रहे। लोग फोन की बैटरी बदलवा ना सहज भी नहीं महसूस करते।

रिचार्जेबल बैटरी[ Rechargeable battery] समय के साथ अपनी क्षमता का कुछ प्रतिशत खो बैठती है। आप महसूस करेंगे की जब आपने अपना नया फोन लिया था तब से आज 1 या 2 साल बाद आपकी फोन की बैटरी उस मुताबिक नहीं चलती जैसे नयी चलती थी। 2 साल के बाद तो आपको फोन को दिन में दो बार चार्ज करना है पड़ता है।[Is charging phone overnight degrades battery life]

बैटरी निर्माताओं के अनुसार आपकी फोन की बैटरी की जिंदगी “बैटरी चार्ज चक्र”[ battery charge cycles]पर निर्भर करती है। बैटरी चार्ज चक्र को ऐसे समझा जा सकता है कि 0 से 100% होने के बाद दोबारा 0% तक आने में बैटरी का एक चक्र माना जाता है। इन निर्धारित चक्रों के बाद बैटरी धीरे-धीरे अपनी क्षमता खोने लगती है।[Is charging phone overnight degrades battery life]

यह भी पढ़ेंWindows God Mode: Windows 10-11आखिर क्या है विंडोज गॉड मोड?? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

लिथियम आयन(Li-Ion) काफी सारी बिजली उपकरणों में इस्तेमाल होती है जैसे आपके फोन में या फिर किसी टॉर्च में। लिथियम आयन बैटरी रिचार्जेबल बैटरी होती है यह बैटरी लैपटॉप में भी पाई जाती है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी का नाम 18650 है। यह 300 से 500 बैटरी चार्ज चक्र पूरा करने के पश्चात अपनी क्षमता का 25% हिस्सा खो बैठती है।

frankie 6XBEYe3G 08 unsplash
Is charging phone overnight degrades battery life

क्यों आपको आपका फोन रात को चार्जिंग पर लगा कर नहीं छोड़ना चाहिए

ज्यादातर लोग रात को अपना फोन चार्ज पर लगा कर सो जाते हैं ताकि उन्हें सुबह अपना फोन पूरा चार्ज मिले। ऐसा नहीं है कि आपका फोन क्षमता से अधिक चार्ज हो जाता है क्योंकि निर्माता ऐसा प्रबंध करके रखते हैं कि जैसे ही आपका फोन फुल चार्ज होता है वह चार्जर से आने वाला करंट लेना बंद कर देता है लेकिन यही एक काम की चीज है जिसे कहते हैं टिकल चार्जिंग[tickle charging] अर्थात बूंद बूंद चार्ज। टिकल चार्जिंग का मतलब है की जैसे आपका फोन स्टैंड बाय मोड पर रखा है अर्थात आपने उसे ऐसे ही रख दिया है वह उस वक्त भी बैटरी की खपत इस्तेमाल करता है और उस खपत को पूरा करने के लिए टिकल चार्जिंग काम आती है, जो आपकी बैटरी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

ऐसे में हमारी सलाह है कि आप रात को फोन चार्ज पर लगा कर न छोड़ें।

यह भी पढ़ेंकेनरा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलना 2022 | जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें | How to Open Canara bank Zero Balance Account

बैटरी की जिंदगी कैसे बढ़ाएं

  • हमेशा पार्सियल चार्जिंग का इस्तेमाल करें अपने फोन की बैटरी 20% से नीचे कभी न जाने दे और यहां पार्सियल चार्जिंग चार्जिंग से मतलब है कि आपके फोन की बैटरी 20% से 80% तक ही रहनी चाहिए।
  • रात को कभी भी फोन को चार्जिंग पर लगा कर न छोड़े।
  • हमेशा अपने फोन को रूम टेंपरेचर पर रखने की कोशिश करें क्योंकि बैटरी जल्दी खराब होती है यदि तापमान 0 डिग्री से कम होता है अथवा 70 डिग्री से ज्यादा।
  • गैर जरूरी एप्स को फोन में न डालें।

तो आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट कर अपनी राय साझा कर सकते हैं।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HOME PAGECLICK HERE

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी , इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को बुक मार्क जरूर कीजियेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment