How to increase internet speed 2022: क्या आपको भी लग रहा है कि आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो[ slow internet problem] हो गया है? आप जिस स्मार्टफोन में तेजी से इंटरनेट सर्फ करने का मजा लेते थे अब उसी स्मार्टफोन में इंटरनेट सर्फ करने में मजा नहीं आ रहा है, तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही काम का आर्टिकल लेकर उपस्थित हुए हैं जिससे आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट तेजी से चलने लगेगा।[How to increase internet speed 2022]
सबसे पहले जान लेते हैं कुछ बेसिक कॉन्सेप्ट कि आखिर क्यों आपके फोन में इंटरनेट स्लो हो जाता है तो चलिए जानते हैं।
यह भी पढ़ें— What is Copyright and how it works 2022:कॉपीराइट(copyright) क्या होता है ?
आखिर क्यों हो जाता है इंटरनेट स्लो[ slow internet problem]
जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं और आपको वहां बफरिंग देखने को मिलती है तो आप भी जानते हैं आपको क्या फील होता है। धीमा इंटरनेट किसी को भी नहीं पसंद होता क्योंकि इंटरनेट धीमा होने से आपकी डाउनलोडिंग स्पीड वीडियो देखने का एक्सपीरियंस तो खराब कर ही देता है अब तो कई बार ऑनलाइन क्लास में या फिर किसी इंपॉर्टेंट मीटिंग जैसे काम भी ठंडे पड़ जाते हैं।[How to increase internet speed 2022]
मोबाइल इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के कई सारे तरीके मौजूद है उनमें से ही एक नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने का भी तरीका होता है यह बेहद ही आसान ट्रिक है जिसके जरिए आप बेहतर मोबाइल इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं। पिछली जानते हैं यह ट्रिक कैसे काम करती है।
यह भी पढ़ें— Top 3 Internet Tips and Tricks 2022: मजेदार इंटरनेट ट्रिक्स जो आएगे आपके काम, जानने के लिए पढे पूरा पोस्ट
कैसे काम करती है यह ट्रिक
अगर आपके स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड धीमी पड़ गई है तो आमतौर पर इसका कारण यह हो सकता है कि आपका स्मार्टफोन धीमे बैंडविथ को पकड़ने लगा है। अब बैंडविथ क्या होता है इस बारे में हम किसी और दिन बात करेंगे आज बस यह जान लेते हैं की कंपनियां अलग-अलग बैंडविथ कि नेटवर्क रिलीज करती हैं जिसमें 2G 3G 4G और एलटीई शामिल होते हैं। अब यह सवाल भी उत्पन्न होता है कि स्मार्टफोन धीमे नेटवर्क बैंडविथ क्यों पकड़ने लगता है।[How to increase internet speed 2022]
दरअसल होता यूं है कि फोन ऑटोमेटेकली लोवर बैंडविथ पर स्विच कर जाता है जिससे आप लगातार कनेक्ट रहे। जैसे यदि आप किसी ऐसे इलाके में जाते हैं जहां पर 4G कनेक्टिविटी कम हो तो वहां पर आपका स्मार्टफोन ऑटोमेटिकली 3G या 2G नेटवर्क से कनेक्ट कर लेगा। ऐसे में आपके स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड स्लो पड़ जाएगी।[How to increase internet speed 2022]
कई बार ऐसा देखा गया है कि वापस रेंज मैं आने के बावजूद फोन हायर बैंडविथ वाले नेटवर्क पर ऑटोमेटिक स्विच नहीं कर पाता ऐसे में आप खुद अपना नेटवर्क सेटिंग रिसेट कर सकते हैं जिससे आपको सही इंटरनेट स्पीड मिल सके तो चलिए जानते हैं कैसे नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें— Top 5 Richest Youtubers of India 2022: करोड़ों में है इनकी संपत्ति, जाने कौन कौन है शामिल
नेटवर्क सेटिंग को कैसे कर सकते हैं रिसेट[How to increase internet speed 2022]
- सबसे आप पहले आपको स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाना होगा।
- वहां पर नेटवर्क ऑपरेटर्स ऑप्शन को सर्च कर सिलेक्ट करना होगा।
- अब आपको चूज ऑटोमेटिक अली का ऑप्शन दिखाई देगा। इसको आप को बंद करना होगा।
- बंद करने के पश्चात आपके सामने सभी नेटवर्क प्रोवाइडर की एक लिस्ट आ जाएगी इसमें से आप अपनी कंपनी को चुन सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आप वोडाफोन आइडिया की सिम यूज करते हैं तो वीआई आइडिया 4G सिलेक्ट करें।
- अब आपको अपने फोन को रीस्टार्ट कर लेना है।
- [How to increase internet speed 2022]
ध्यान देने योग्य बातें
कई बार इंटरनेट की स्पीड स्लो होने की वजह नेटवर्क लेवल और डिवाइस दोनों नहीं होते। कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां आस पास कोई फोन टावर नहीं होता या फिर ज्यादा लोगों की मौजूदगी कारण एक ही टावर पर अधिक लोड पड़ जाता है इससे आपके नेटवर्क प्रोवाइडर को सही नेटवर्क स्पीड देने में समस्या होती है और इस स्थिति में ऊपर बताई गई ट्रिक कारगर साबित नहीं होगी।[How to increase internet speed 2022]
तो आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट कर अपनी राय साझा कर सकते हैं।
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
HOME PAGE | CLICK HERE |
आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी , इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को बुक मार्क जरूर कीजियेगा.