Do not use these Passwords 2022: आज डिजिटल युग में हमारे सभी काम ऑनलाइन चुटकियों में हो जाते हैं चाहे वह खाना मंगाना हो या फिर घर बैठे खरीदारी करनी हो यह सभी काम हम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इससे काफी समय बचता है और भीड़ भाड़ में भी जाने से छुटकारा मिलता है जिससे कोरोना का खतरा भी कम रहता है। लोगों की जिंदगी में ऑनलाइन सोशल मीडिया का भी एक बड़ा रोल रहता है। ऐसे में कुछ शरारती तत्व इस फिराक में रहते हैं कि कब हम कोई गलती करें और भी उसका फायदा उठाएं। [Do not use these passwords 2022]
आज हम आपके लिए ऐसे ही जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं जिससे आप ऑनलाइन होने वाले धोखाधड़ी से बच सकते हैं। [Do not use these passwords 2022]
आप जानते होंगे की जब भी हम कोई ऑनलाइन अकाउंट बनाते हैं जैसे फेसबुक का अकाउंट अमेजॉन पर अकाउंट फ्लिपकार्ट अकाउंट और इंस्टाग्राम अथवा टि्वटर अकाउंट आदि सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने पर हमें एक पासवर्ड भी दर्ज करना होता है जिससे हमारा अकाउंट सुरक्षित रहता है।[Do not use these passwords 2022]
यदि आप भी अपने अकाउंट बनाते समय ऐसे साधारण पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग हर सोशल मीडिया बैंक जीमेल अकाउंट का पासवर्ड एक समान ही रखना पसंद करते हैं जिससे उन्हें याद करने में कोई कठिनाई ना हो पर यह है बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
नीचे हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनको आप पासवर्ड बनाते समय ध्यान रख सकते हैं और अपने लिए एक मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं जिससे आपके अकाउंट की सुरक्षा और अधिक बढ़ जाती है।
पासवर्ड बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान | Do not use these passwords 2022
जब भी आप अपना अकाउंट लॉगिन करने के लिए पासवर्ड डालते हैं तो आपको लगता है की आपका पासवर्ड की पहुंच आप तक की है लेकिन ऑनलाइन कुछ शरारती तत्व आप पर नजर बनाए रखते हैं वे आपके बारे में जानकारी जुटा ते हैं जैसे आप सबसे अधिक किस से प्रेम करते हैं या आपकी कोई पसंदीदा चीज क्या है क्योंकि ऐसी चीजें लोगों को अक्सर ध्यान रखती है और वह इन्हीं को पासवर्ड बना बैठते हैं आपको इन बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए जब भी आप कोई ऑनलाइन पासवर्ड बना रहे हैं तो याद रखें की पासवर्ड आपका नाम आपके दोस्तों या परिवार वालों का नाम आपका पता आपके कुत्ते का नाम या फिर आपका जन्मदिन न हो।[Do not use these passwords 2022]
क्योंकि यह बहुत ही साधारण पासवर्ड है कोई भी इसे 2-4 विफल प्रयासों के बाद आसानी से पता कर सकता है। ऐसे पासवर्ड मिनटों में हैकर्स द्वारा ट्रैक्टर ले जाते हैं जो आगे चलकर आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
इन पासवर्ड्स का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल
सिक्योरिटी सॉल्यूशन कंपनी nordpass हर साल एक लिस्ट जारी करती है जिसमें उन 200 पासवर्ड की जानकारी होती है जिन्हें लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं इन पासवर्ड्स में शामिल है आदित्य अर्चना दिनेश गणेश हनुमान कृष्णा खुशी लक्ष्मी लवली मनीष नवीन प्रियंका प्रकाश राहुल राजू कुमार सचिन स्वीटी सनी ट्विंकल और विशाल जैसे नाम के पासवर्ड।
ऐसा होना चाहिए आपका पासवर्ड[Do not use these passwords 2022]
आप अपने पासवर्ड को ज्यादा से ज्यादा कैरेक्टर्स का बनाएं और इनमें न्यूमेरिकल का भी इस्तेमाल करें जैसे यदि आप किसी नेम को अपना पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो उसमें गणित के अंकों का भी इस्तेमाल करें और साथ ही स्पेशल कैरक्टर्स का भी इस्तेमाल करें। [ how to make strong password]
एक अच्छा पासवर्ड वही होता है जिसमें अल्फाबेट नंबर और स्पेशल कैरक्टर्स का कॉन्बिनेशन हो। यह पासवर्ड याद करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यह है बिल्कुल सेफ रहता है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारियां अच्छी लग रही है तो कृपया आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लें भविष्य में हम आपके लिए और भी ऐसी ही जानकारियां लेकर आते रहेंगे।