No products in the cart.
What is Phishing Attack ? | फिशिंग अटैक क्या है ? | Phishing Meaning in Hindi
What is Phishing Attack : जैसे नदी किनारे बहुत से मछली पकड़ने वाले व्यक्ति मछली को पकड़ने के लिए कांटे का उपयोग करते है . जिस प्रकार मछली को कांटे में लगी रोटी या चारा ही दिखाई देता है , लेकिन कांटा दिखाई नही देता और रोटी या चारा खाने के कारण वो कांटे में फस जाती है , और उस व्यक्ति का भोजन बन जाती है जिसने वो कांटा लगाया था .
ठीक उसी प्रकार , इन्टनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में होता है . आये दिन कोई न कोई व्यक्ति फिशिंग ( phishing ) का शिकार बनता रहता है . आज के इस लेख में हम आपको phishing अटैक के बारे में बतायेंगे की यह क्या होता है ?, कितने प्रकार का होता है और आप इसके शिकार होने से कैसे बच सकते है ? सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े . What is Phishing Attack? Phishing Meaning in Hindi