64MP कैमरे और 5065mAh वाले POCO के इस फोन पर मिलेगा 16450 रुपये का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग सेविंग डेज (Big Saving Days) सेल चल रही है,

जिसमें पोको (POCO) का लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एफ 3 जीटी (POCO F3 GT) उपलब्ध है।

इस डिवाइस पर 16,450 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है।

पोको एफ3 जीटी पर अगर आपको 15,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और SBI की ओर से 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है, तो आप कुल 16,450 रुपये की छूट का फायदा उठा पाएंगे।

इस डिस्काउंट के साथ आप इस फोन को 28,999 रुपये की बजाय 12,549 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।