क्रिप्टो करेंसी का नाम जब भी लेते है तो मन में सबसे पहले बिटकॉइन का ही नाम  आता है. 

क्योंकि बाजार में बढ़ रही बिटकॉइन की महंगाई को नजर अंदाज नही कर सकते .

वर्ष 2020 से 21 के बीच में बिटकॉइन का मूल्य आसमान छू रहा था. बिटकॉइन का मूल्य 50 लाख से अधिक पहुँच गया था .

वर्त्तमान समय में भारत के जायदातर युवा क्रिप्टो में निवेश कर रहे है.

आंकड़ों के हवाले से 35 साल तक के 65% युवा क्रिप्टो में निवेश कर रहे है जो की विश्व के सबसे ज्यादा निवेशक है .

इससे जाहिर है की भारतीय युवा बड़ी मात्रा में क्रिप्टो में निवेश कर रहे है.