BitCoin में 22% की गिरावट आने से  अल सल्वाडोर ने उठाया फायदा , 150 बिट कॉइन खरीदे

बिटकॉइन [BitCoin] काफी नीचे गिरते हुए 4 दिसम्बर को 42000 डॉलर लगभग 3160000 रूपये प्रति टोकन तक नीचे आ गया था.

जिसका फायदा मध्य अमेरिका देश अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकले ने उठाया और 150 बिटकॉइनखरीद लिए.  उस वक़्त क्रिप्टो करेंसी की कीमत 48670 डॉलर लगभग 37 लाख रूपये थी.

बीते 2 सप्ताह में यह दूसरी बार है जब राष्ट्रपति बुकेले ने डिस्काउंटेड प्राइस में BitCoin खरीदे. ट्विटर पर बुकेले ने लिखा है की वह सिर्फ सात मिनट में सबसे निचले स्तर से चूक गये.

हाल ही में 29 नवम्बर को अल सल्वाडोर ने अपने खाते में 100 Bitcoin जोड़े थे. उस समय BitCoin की कीमत गिरकर 54377 डॉलर लगभग 40 लाख रूपये हो गये थे

में आप 100 रूपये में ट्रेडिंग शुरू कर सकते है और प्रत्येक शेयर करने पर 100 की बिटकॉइन फ्री में मिलेगी.

CoinDCX

अकाउंट बनाने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे .